ऑयल इंडिया ने असम में देश का पहला 99.999 प्रतिशत शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र चालू किया

हरित हाइड्रोजन का उत्पादन मौजूदा 500 किलोवॉट सौर संयंत्र द्वारा 100 किलोवॉट अनियन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (एईएम) इलेक्ट्रोलाइजर संरचना का उपयोग करके उत्पन्न बिजली से किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भविष्य में हरित हाइड्रोजन का उत्पादन 10 किलोग्राम प्रति दिन से बढ़ाकर 30 किलोग्राम प्रति दिन करने की उम्मीद है. (Demo Photo)
गुवाहाटी:

असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) द्वारा बुधवार को 99.999 प्रतिशत शुद्ध हरित हाइड्रोजन के निर्माण में सक्षम एक पायलट संयंत्र को शुरू किया गया. ओआईएल का दावा है कि यह देश में इस तरह का पहला संयंत्र है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रति दिन 10 किलोग्राम गैस उत्पादन की स्थापित क्षमता वाले पायलट संयंत्र को देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले तेल अन्वेषक ने अपने जोरहाट पंप स्टेशन पर तीन महीने के रिकॉर्ड समय में चालू किया है.

हरित हाइड्रोजन का उत्पादन मौजूदा 500 किलोवॉट सौर संयंत्र द्वारा 100 किलोवॉट अनियन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (एईएम) इलेक्ट्रोलाइजर संरचना का उपयोग करके उत्पन्न बिजली से किया जाएगा. बयान में कहा गया कि एईएम प्रौद्योगिकी का देश में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है.

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा ने निदेशक (वित्त) हरीश माधव, और ओआईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत बोरकाकोटी की उपस्थिति में संयंत्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि कंपनी ने “ऊर्जा-स्वतंत्र भारत” के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

बयान में कहा गया है कि इस संयंत्र से भविष्य में हरित हाइड्रोजन का उत्पादन 10 किलोग्राम प्रति दिन से बढ़ाकर 30 किलोग्राम प्रति दिन करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:
कड़ी पाबंदी के बीच देश की सबसे बड़ी इंडियन ऑयल कंपनी ने रूस से कच्चे तेल के आयात डील को दिया अंतिम रूप
पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के दाम 20 रुपये तक बढ़े, जानिए भारत के मुकाबले कितनी कीमत
Petrol-Diesel Price Today : आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत! कच्चा तेल भी गिरावट पर, चेक कर लें प्राइस

रूसी ऑयल कंपनी के साथ इंडियन ऑयल कंपनी की डील : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’