ओडिशा रेल हादसा : दुर्घटना के बारे में NDRF के जवान ने सबसे पहले दी थी जानकारी, भेजी थी लाइव लोकेशन

कोलकाता में एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के साथ तैनात जवान वेंकटेश एन. के. ने सबसे पहले बटालियन में अपने वरिष्ठ निरीक्षक को फोन करके दुर्घटना की जानकारी दी. उन्होंने घटनास्थल की ‘लाइव लोकेशन’ भी एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष को भेजी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 288 यात्रियों की मौत हो गई.
भुवनेश्वर/नई दिल्‍ली :

कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक जवान शायद पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने शुरुआती बचाव प्रयासों में शामिल होने से पहले ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बारे में आपातकालीन सेवाओं को सतर्क किया था. एनडीआरएफ के जवान वेंकटेश एन. के. छुट्टी पर थे और पश्चिम बंगाल के हावड़ा से तमिलनाडु की यात्रा कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि वह बाल-बाल बच गए क्योंकि जिस डिब्बे ‘बी-7' में वह सवार थे, वह पटरी से उतर गया था लेकिन आगे के डिब्बों से नहीं टकराया. 

कोलकाता में एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के साथ तैनात 39 वर्षीय जवान ने सबसे पहले बटालियन में अपने वरिष्ठ निरीक्षक को फोन करके दुर्घटना की जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर घटनास्थल की ‘लाइव लोकेशन' एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष को भेजी और इसका इस्तेमाल पहले बचाव दल ने मौके पर पहुंचने के लिए किया.

बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 803 यात्री घायल हो गए.

ये भी पढ़ें :

* Odisha Train Accident: तीन ट्रेनों की टक्कर में पलटी 17 बोगियां, 288 यात्रियों की मौत, 803 घायल
* Video: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर ममता बनर्जी और अश्विनी वैष्णव के बीच असहमति सामने आई
* भीषण हादसे के हालात में मदद के लिए आगे आने वाले ओडिशा के लोगों पर मुझे गर्व : नवीन पटनायक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NCR Pollution Today: Delhi में AQI आज फिर 400 के पार, जानें किस इलाके की आबोहवा कितनी खराब?