पत्नी के विवाहेतर संबंध का था शक, नवजात बेटी को लगाया कीटनाशक का इंजेक्शन

बच्ची को बालासोर स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने चंदन को हिरासत में ले लिया है.
बालासोर:

ओडिशा के बालासोर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी के कथित तौर पर विवाहेतर संबंध होने की आशंका के चलते अपनी नवजात बच्ची को कीटनाशक का इंजेक्शन दे दिया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उक्त बच्ची को बालासोर स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने बताया कि स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि मंगलवार तक घटना के संदर्भ में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

नाथ ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध होने की आशंका थी.''

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान चंदन महाना के तौर पर की गई है जिसे इस बात में संदेह था कि वह बच्ची उसकी है.''

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने चंदन को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चंदन और तन्मयी का विवाह पिछले साल हुआ था और नौ मई को बच्ची का जन्म हुआ.

उसने बताया कि प्रसव के बाद तन्मयी को ससुराल वालों ने उसके मायके नीलगिरी पुलिस थाना क्षेत्र के सिंघिरी गांव भेज दिया था और घटना तब हुई जब सोमवार को चंदन ससुराल गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर तन्मयी बाथरूम से बाहर आई और उसने अपने पति के हाथ में एक इंजेक्शन और कीटनाशक की बोतल देखी. जब उसने अपने पति से बहस की तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने बच्ची को कीटनाशक वाला इंजेक्शन लगाया है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article