ओडिशा: दोस्त की मौत के बाद रूसी पर्यटक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

पुलिस ने कहा कि वे पावेल की मौत की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं, जिसमें यह संभावना भी शामिल है कि वह गलती से छत से गिर गया हो. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पावेल की खुदकुशी का मामला लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. (प्रतीकात्मक)
रायगड़ा (ओडिशा):

ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद एक रूसी पर्यटक की मौत हो गई. दो दिन पहले उसका दोस्त मृत पाया गया था. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय पावेल एंथोम शनिवार को होटल के बाहर खून से लथपथ मिले. पावेल के सह-यात्री व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वह होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े थे और उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं. जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पावेल की मौत पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.

उन्होंने कहा, “पावेल अपने दोस्त की मौत से तनाव में थे."

पुलिस ने कहा कि वे पावेल की मौत की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं, जिसमें यह संभावना भी शामिल है कि वह गलती से छत से गिर गया हो. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पावेल की खुदकुशी का मामला लगता है.

ये भी पढ़ें:

* ओडिशा में 900 से अधिक माओवादी समर्थकों ने BSF के सामने किया आत्मसमर्पण
* ओडिशा के स्कूल में खेल प्रतियोगिता के दौरान बच्चे की गर्दन में घुसा भाला
* ओडिशा में जादू-टोने के शक में दंपति की हत्या, खून से लथपथ मिले शव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया | Breaking News
Topics mentioned in this article