ओडिशा: भ्रष्टाचार मामले में उप रेंजर रामचंद्र नेपक के ठिकानों पर छापा, 1.44 करोड़ नकद, सोने के बिस्किट-सिक्के

छापे के दौरान फ्लैट से 4 सोने के बिस्किट और 10- 10 ग्राम के 16 सोने के सिक्के भी बरामद किए गए हैं. इन सोने की वस्तुओं की तौल की प्रक्रिया अभी चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओडिशा में विजिलेंस विभाग की रेड

ओडिशा के उप रेंजर रामचंद्र नेपक के ठिकानों पर विजिलेंस विभाक ने छापेमारी कर 1.44 करोड़ रुपये नकद, सोने के बिस्किट औऱ सिक्के जब्त किए हैं. राज्य विजिलेंस विभाग ने कोरापुट ज़िले के जयपुर फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. आरोप है कि नेपक ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं ज़्यादा संपत्ति जमा कर रखी है.

यह छापेमारी शुक्रवार सुबह जयपुर के विशेष सतर्कता न्यायालय से मिले सर्च वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के लिए 6 डिप्टी एसपी, 5 इंस्पेक्टर, 9 एएसआई और अन्य स्टाफ की बड़ी टीम लगाई गई.सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब फ्लैट नंबर 510 से एक गुप्त खजाना मिला. अब तक अधिकारियों ने वहां से करीब ₹1.4 करोड़ नकद बरामद किया. छापेमारी के दौरान टीम को नकदी के अलावा, छापे के दौरान फ्लैट से 4 सोने के बिस्किट और 10- 10 ग्राम के 16 सोने के सिक्के भी बरामद किए गए हैं. इन सोने की वस्तुओं की तौल की प्रक्रिया अभी चल रही है.

डिप्टी रेंजर रामचंद्र नायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति जमा की है. यह आय उनकी नौकरी और सरकारी वेतन से मेल नहीं खाती. इसी आधार पर यह जांच शुरू की गई थी, जिसमें इतनी बड़ी नकदी और संपत्ति उजागर हुई है. विजिलेंस टीम संपत्तियों की वैधता, बैंक खातों, दस्तावेजों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है. पूछताछ के लिए नेपक को हिरासत में लेने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.यह कार्रवाई ओडिशा में सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. आने वाले दिनों में जांच से और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. (इनपुट देव कुमार) 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article