ओडिशा : धौली शांति स्तूप के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पटनायक

इस शांति स्तूप को ‘पीस पेगोड़ा’ के नाम भी जाना जाता है. स्वर्ण जयंती समारोह में जापान, अमेरिका, यूक्रेन और कजाकिस्तान से आए सैकड़ों भिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 95 करोड़ रुपये की लागत से बसंतपुर में दया नदी पर चेक डैम बनाने की भी घोषणा की.

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नजदीक धौली शांति स्तूप स्थापित करने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि केवल शांति इस संसार को बेहतर और सुंदर बना सकती है.

इस शांति स्तूप को ‘पीस पेगोड़ा' के नाम भी जाना जाता है. स्वर्ण जयंती समारोह में जापान, अमेरिका, यूक्रेन और कजाकिस्तान से आए सैकड़ों भिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘शांति का कोई विकल्प नहीं है. सभी युगों में इसका महत्व रहा है. शांति ही एकमात्र मार्ग है जिसके माध्यम से बेहतर और खुबसूरत विश्व के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.''

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 95 करोड़ रुपये की लागत से बसंतपुर में दया नदी पर चेक डैम बनाने की भी घोषणा की.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर से करीब आठ किलोमीटर दूर इस स्तूप को दया नदी के किनारे उस स्थान पर बनाया गया है, जहां पर दूसरी ईसा पूर्व में कलिंग का ऐतिहासिक युद्ध हुआ था और जिसमें सम्राट अशोक को विजय प्राप्त हुई थी. बताया जाता है कि यह वही स्थान है जहां पर अशोक को युद्ध की निरर्थकता प्रतीत हुई और उन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें:-

मुख्यमंत्री की तुलना भगवान जगन्नाथ से! ओडिशा के मंत्री के बयान से उपजा विवाद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे

ओडिशा: CM नवीन पटनायक ने 450 करोड़ की लागत से बने 7 पावर प्रोजेक्‍ट्स का किया उद्घाटन

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025: Rishabh Pant से लेकर Jos Buttler तक, सभी 12 Marquee Player इन टीमों में पहुंचे
Topics mentioned in this article