MP: इंदौर के मंदिर में शिवलिंग के सामने अश्लील हरकत के आरोपी पर पुलिस ने लगाया NSA, भेजा जेल

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा कि आरोपी की घृणित हरकत की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टायर रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले आरोपी को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है. (प्रतिकात्मक फोटो)
इंदौर (मध्य प्रदेश):

इंदौर के एक मंदिर में शिवलिंग के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में 30 साल के एक व्यक्ति को सख्त प्रावधानों वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि वसीम उर्फ घंटी ने शुक्रवार को प्रकाश नगर के विश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग के सामने कथित तौर पर अश्लील हरकत की थी और उसकी यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

थाना प्रभारी ने बताया कि टायर का पंचर बनाने की दुकान चलाने वाले वसीम को रासुका के तहत गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच जारी है.

काजी ने यह भी बताया कि आजाद नगर क्षेत्र में वसीम के घर के निर्माण की जांच कराई जा रही है और गड़बड़ी पाए जाने पर इसके अवैध हिस्से को ढहा दिया जाएगा.

इस बीच, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा कि आरोपी की घृणित हरकत की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Hindus Attacked: हिंदुओं की हत्या पर Maulana Rashidi ने दिया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article