'सीटें आरक्षित करते समय OBC आरक्षण को नुकसान नहीं होना चाहिए', NDTV मराठी कॉन्क्लेव में बोले छगन भुजबल

छगन भुजबल ने कहा, "मैंने अपनी आधी से अधिक जिंदगी विधानसभा में बिताई है. एक बार मैं स्टैंड लेता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि मैं इसके साथ खड़ा रहूं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के सदस्य छगन भुजबल ने रविवार को एनडीटीवी मराठी कॉन्क्लेव में मराठा आरक्षण के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, "मैंने अपनी आधी से अधिक जिंदगी विधानसभा में बिताई है. एक बार मैं स्टैंड लेता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि मैं इसके साथ खड़ा रहूं. मेरे मन में किसी के लिए कोई कटु भावना नहीं है. मेरा स्टैंड क्लीयर है कि मराठा आबादी के लिए सीटें आरक्षित करते समय ओबीसी आरक्षण पर असर नहीं पड़ना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, "राज्य में दो या तीन जिले ऐसे हैं जहां ओबीसी और मराठा आबादी के बीच बहुत ज़्यादा विभाजन है लेकिन महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में यह चुनावी मुद्दा नहीं होगा. हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में लाडली बहिण योजना शुरू की है जो किसी एक समुदाय के लोगों तक सीमित नहीं है. यह सभी के लिए है."  

छगन भुजबल ने कहा, "हमने पिछले छह महीनों में प्याज के निर्यात में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया है. आज प्याज की कीमतें 4 से 5 हजार के आसपास हैं. इसलिए प्याज के किसान खुश हैं. हमने अभी तक बातचीत पूरी नहीं की है. मुझे उम्मीद है कि आज दिन में हम बातचीत पूरी कर लेंगे और कल अंतिम तस्वीर साफ हो जाएगी."

Advertisement

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद 23 नवंबर को काउंटिग की जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह
Topics mentioned in this article