15 जनवरी को होने वाली UGC NET परीक्षा NTA ने टाली

यूजीसी नेट की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया है. एनटीए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित (UGC NET Exam Postponed) कर दिया है. मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी जैसे त्‍योहारों के मद्देनजर एनटीए ने परीक्षा को स्‍थगित करने का ऐलान किया है. हालांकि अन्‍य परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होंगी. 15 जनवरी को स्‍थगित परीक्षा कब होगी, इस बारे में अभी एनटीए की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. एनटीए ने परीक्षा को स्‍थगित करने का आदेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है. 

आधिकारिक सूचना में कहा गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहार के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है. अभ्‍यर्थियों के हितों को देखते हुए सिर्फ 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्‍थगित करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. 

कुल 85 विषयों की परीक्षा का आयोजन

15 और 16 जनवरी को नेट की 30 से अधिक विषयों की परीक्षा का आयोजन होना था.  यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जा रही थी. 

एनटीए यूजीसी नेट के लिए 85 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा 3 जनवरी को शुरू हुई थी और इसे 16 जनवरी को संपन्‍न होना था. 

कई राजनेताओं ने जताई थी नाराजगी

गौरतलब है कि 15 और 16 जनवरी को देश के दक्षिण भाग में पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल के दिन भी आयोजित की जाएगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्य के कई सांसदों ने पोंगल की वजह से एनटीए से 15-16 जनवरी को होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया था. 

साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर “तमिलों के प्रति असंवेदनशीलता” दिखाने का आरोप लगाते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threat: धमकी भरे मेल्स भेजने के मामले में Delhi Police का बड़ा खुलासा