दिल्ली की IP यूनिवर्सिटी में दाखिले में अब ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड’ कोटा भी

यूनिवर्सिटी ने सत्र 2024-25 से अपने सभी यूनिवर्सिटी स्कूल और सेंटर में चलने वाले यूजी और पीजी प्रोग्राम में एक सीट का अतिरिक्त ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड’ कोटा देने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

आईपी यूनिवर्सिटी (गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी) ने एडमिशन में ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड' कोटा तय किया है. यूनिवर्सिटी ने सत्र 2024-25 से अपने सभी यूनिवर्सिटी स्कूल और सेंटर में चलने वाले यूजी और पीजी प्रोग्राम में 
एक सीट का अतिरिक्त ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड' कोटा देने का फैसला लिया है.

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर महेश वर्मा ने बताया कि इससे महिला सशक्तिकरण को संबल मिलेगा. यह कोटा उनके सपनों को मूर्त रूप देने में सहायक साबित होगा.

यूनिवर्सिटी के स्कूल एवं सेंटर के सभी यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में एक-एक अतिरिक्त सीट इस कोटे के तहत भरी जा सकेगी. यह सीट किसी प्रोग्राम के लिए तयशुदा इंटेक से अतिरिक्त होगी. अगर किसी परिवार में दो जुड़वा लड़कियां हैं तो दोनों इस कोटे के दायरे में आएंगी.

यह सीटें अखिल भारतीय स्तर पर भरी जाएगी. इसमें दिल्ली या आउटसाइड दिल्ली का अलग-अलग कोटा नहीं होगा. किसी भी प्रोग्राम में दाखिला उस प्रोग्राम के लिए निर्धारित मेरिट पर होगा. सिर्फ कोटा के आधार पर दाखिला नहीं होगा. इस कोटा के बारे में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.Ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक
Topics mentioned in this article