अब राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे बिहार वासी

डिजिटल बिहार मिशन को बड़ी उपलब्धि, देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने डिजिलॉकर ऐप पर राशन कार्ड को जोड़ा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

डिजिटल बिहार मिशन को बड़ी उपलब्धि मिली है. बिहार वासियों को नई सुविधा मिल गई है. वे अब अपने राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे. देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने डिजिलॉकर ऐप पर राशन कार्ड को जोड़ने का काम किया है. बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि “डिजिलॉकर ऐप के साथ राज्य भर के राशन कार्डों को एकीकृत कर हमनें डिजिटल उन्नति की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. स्वतंत्रता दिवस, भी निकट है, और ऐसे अवसर पर लोगों को डिजिटल तौर पर सीधे अपने राशन कार्ड को एक्सेस करने की सुविधा से जोड़ने वाले इस कदम से राष्ट्रीय उत्सव की खुशी दोगुनी हो गई है."  

लोगों को सरकार द्वारा जारी अहम दस्तावेजों तक उनकी पहुंच को आसान बनाने के लिए छत्तीस राज्यों ने अपने 'डिजीलॉकर दस्तावेज़ वॉलेट' पर अपने कई विभागों को पंजीकृत किया है. देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने सरकार द्वारा जारी एकीकृत दस्तावेजों की सूची में राशन कार्ड को जोड़ा है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, केरल और कर्नाटक ऐसा कर चुके हैं.

डिजीलॉकर डॉक्यूमेंट वॉलेट ऐप को बिहार सरकार के छह विभागों द्वारा जारी कागजातों के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे इन विभागों द्वारा जारी उन्नीस तरह के दस्तावेज अब सीधे डिजीलॉकर ऐप से प्राप्त किए जा सकते हैं.

Advertisement

डिजिलॉकर वॉलेट पर उपलब्ध, विभागों तथा दस्तावेजों की सूची:

  1. बिहार स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन
  2. कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  3. कक्षा 10वीं की औपबंधिक प्रमाण पत्र
  4. बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड
  5. डिग्री/डिप्लोमा प्रमाणपत्र
  6. डिग्री/डिप्लोमा मार्कशीट
  7. प्रवासन प्रमाण पत्र
  8. खाद्य एवं उपभोक्ता उत्पादन विभाग
  9. राशन कार्ड
  10. सामान्य प्रशासन विभाग
  11. वर्ग आय और निवास प्रमाण पत्र
  12. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
  13. श्रम संसाधन विभाग
  14. अनुबंध श्रम लाइसेंस और दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र
  15. व्यापार यूनियनों से संबंधित आवेदन
  16. बॉयलर, फैक्ट्री और अंतर्राज्यीय प्रवासी कामगारों के लिए आवेदन/लाइसेंस
  17. समापन नोटिस
  18. परिवहन विभाग
  19. ड्राइविंग लाइसेंस
  20. वाहनों का पंजीकरण
  21. वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र

राशन कार्डधारकों के डेटाबेस को सूचना व प्रावैधिकी विभाग, के साथ साझा कर खाद्य एवं उपभोक्ता उत्पादन विभाग, बिहार ने राशन कार्ड को डिजीलॉकर ऐप के साथ जोड़ने करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिससे बिहार में कार्डधारकों को डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से अपने राशन कार्ड के एक्सेस की यह सुविधा दी जा सकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight
Topics mentioned in this article