बेंगलुरु के दावणगेरे शहर के सोमेश्वर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सामने एक चौंकाने वाली घटना में कुख्यात बदमाश संतोष कुमार उर्फ कनुमा की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने संतोष उर्फ कनुमा की बेरहमी से हत्या की, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना से पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है.
कुख्यात बदमाश संतोष कुमार उर्फ कनुमा रियल एस्टेट सेटलमेंट में शामिल था. चार से पांच लोगों ने ऑटो में सवार होकर आए और उसे चाकू से हमला कर मार डाला. हमलावरों ने हत्या से पहले उसके चेहरे पर मिर्च का स्प्रे छिड़का. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति बन गए Donald Trump?














