उपवास के दौरान नहीं आएंगे नोटिफिकेशन... क्या है स्विगी का 'फास्टिंग मोड' फीचर? जानिए

स्विगी ने एक बयान में कहा कि उनकी नई सुविधा से रमजान से लेकर नवरात्रि तक, व्रत या रोजा के दौरान यूजर्स को खाने-पीने से जुड़ी कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी. इसके अलावा, कंपनी उपयोगकर्ताओं को जरूरत पड़ने पर अपना मंच तैयार रखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

स्विगी ने सोमवार को एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की, जिससे यूजर उपवास के दौरान खाने से जुड़ी अधिसूचनाओं को रोक सकेंगे. इस फीचर से यूजर अपने उपवास के दौरान खाने की सूचनाओं से बच सकेंगे.

स्विगी ने एक बयान में कहा कि उनकी नई सुविधा से रमजान से लेकर नवरात्रि तक, व्रत या रोजा के दौरान यूजर्स को खाने-पीने से जुड़ी कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी. इसके अलावा, कंपनी उपयोगकर्ताओं को जरूरत पड़ने पर अपना मंच तैयार रखेगी.

स्विगी ने कहा है कि उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार स्विगी ऐप पर उपवास वाली सुविधा को कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, उपवास के घंटों के बाद अधिसूचना स्वचालित रूप से फिर से चालू हो जाएंगी.

यह सुविधा पूरे साल विभिन्न उपवास अवसरों जैसे कि रमजान, नवरात्रि आदि के लिए उपलब्ध रहेगी. इससे उपयोगकर्ताओं को अपने भोजन संबंधी सूचनाओं को प्रबंधित करने में अधिक आसानी होगी और वे अपने उपवास के दौरान बिना किसी व्यवधान के अपने धार्मिक अनुष्ठानों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच S Jaishankar और ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy के बीच हुई बात
Topics mentioned in this article