क्‍या ट्रेनों से पैंट्री कार को हटाकर एयरकंडीशंड 3-टियर कोच लगाए जा रहे, रेलमंत्री ने दिया यह जवाब...

रेल मंत्री ने कहा कि मौजूदा वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वातानुकूलित डिब्बों में लिनेन सेट (चादर आदि) मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रेल मंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि ट्रेनों से भोजन यान को हटाकर वातानुकूलित 3-टियर डिब्बे लगाए जा रहे
नई दिल्ली:

रेलवे (Indian Railway) ने इस बात से इनकार किया कि विभिन्न ट्रेनों से भोजन यान (pantry cars)को हटा कर उनके स्थान पर वातानुकूलित 3-टियर डिब्बे लगाए जा रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार 300 से अधिक रेलगाड़ियों से भोजन यान को हटा कर उन्हें वातानुकूलित 3-टियर डिब्बों (AC-3 tier coaches)से बदल रही है.वैष्णव ने इसके जवाब में कहा, 'जी नहीं. ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.'

क्या देश में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के किसी मरीज की मौत हुई? 13 में से 12 राज्यों ने कहा- 'नहीं'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वातानुकूलित डिब्बों में लिनेन सेट (चादर आदि) मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बहुउद्देशीय स्टॉल के माध्यम से ‘बेडरोल' आदि बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.रेल मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई है. अमृतसर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अर्हता अनुरोध (आरएफक्यू) को अंतिम रूप दे दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए, रेलवे ने 23 मार्च, 2020 से सभी पैसेंजर रेलगाड़ियों को बंद कर दिया है. वर्तमान स्थिति में राज्य सरकार के सुझावों और चिंताओं तथा स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श को ध्यान में रखते हुए सीमित ठहरावों के साथ सिर्फ स्पेशल रेलगाड़ियां ही चलाई जा रही हैं.

Advertisement

पहली बार लाल किले के सामने लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर, सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

Advertisement

वैष्णव ने कहा कि एक अगस्त 2021 तक भारतीय रेल ने दैनिक औसत आधार पर 6166 स्पेशल रेलगाड़ी सेवाओं का परिचालन किया है जिनमें 1517 मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियां तथा 846 पैसेंजर रेलगाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल वर्तमान स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और तदनुसार गाड़ी सेवाओं के परिचालन को विनियमित कर रही है. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack