नोएडा वर्चुअल कोर्ट : अब घर बैठे भर सकेंगे ट्रैफिक चालान, नहीं काटने होंगे कोर्ट के चक्कर

अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन कोर्ट शुरू होने जाने से इसका दूसरा फायदा ये मिलेगा की ट्रैफिक का अपराध दोहराने वालों का पता चल सकेगा. क्योंकि चालान भरते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों का डेटा सिस्टम में पहले से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चालान भरते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों का डेटा सिस्टम में पहले से होगा. (फाइल फोटो)
नोएडा:

नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बाकी मेट्रो सिटी की तरह अब नोएडा में भी ऑनलाइन कोर्ट शुरू हो गया है. इसके तहत नोएडावासी अब अपना ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कोर्ट के जरिए ऑनलाइन तरीके से जमा करा सकेंगे. ऑनलाइन कोर्ट के जरिए बाकी कोर्ट की सुविधाएं भी ले सकेंगे. आज नोएडा में ऑनलाइन कोर्ट का उद्घाटन कर दिया गया है. बता दें कि, नोएडा में खासी दिक्कतों का सामना लोगों को ट्रैफिक चालान जमा कराते वक्त करना पड़ता था. नौकरी पेशे वाले लोगों को बार-बार ऑफिस का काम छोड़कर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे. जाहिर है इस समय कोरोना महामारी का समय है. ऐसे में नोएडा वासियों के लिए जरूर थोड़ी राहत भरी खबर है.

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के लिए ले जा रहे हथियार, उपकरण बरामद, तीन गिरफ्तार

नोएडा के लोग ऑनलाइन कोर्ट के जरिए ऑनलाइन तरीके से ही ट्रैफिक चालान vcourts.gov.in पर जाकर भर सकेंगे. ऑनलाइन कोर्ट के लिए वेबसाइट का एड्रेस vcourts.gov.in ही है. आप दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाकर ऑनलाइन कोर्ट की प्रक्रिया और चालान जमा करने तक की प्रक्रिया समझ सकते हैं. वेबसाइट पर सभी जानकारी और दिशानिर्देश दिए गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन कोर्ट शुरू होने जाने से इसका दूसरा फायदा ये मिलेगा की ट्रैफिक का अपराध दोहराने वालों का पता चल सकेगा. क्योंकि चालान भरते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों का डेटा सिस्टम में पहले से होगा. 90 दिनों के अंदर ई-चालान भरने का समय होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास