नोएडा, गाजियाबाद की हवा लगातार चौथे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में

गाजियाबाद और नोएडा में लगातार चौथे दिन औसत वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रही जबकि फरीदाबाद और गुड़गांव में यह ‘‘काफी खराब’’ श्रेणी में रही. यह जानकारी सोमवार को एक सरकारी एजेंसी ने दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नोएडा:

गाजियाबाद और नोएडा में लगातार चौथे दिन औसत वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर'' श्रेणी में रही जबकि फरीदाबाद और गुड़गांव में यह ‘‘काफी खराब'' श्रेणी में रही. यह जानकारी सोमवार को एक सरकारी एजेंसी ने दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक, दिल्ली के आसपास के पांच क्षेत्रों में भी प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर उच्च रहा. सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे तक गाजियाबाद में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 438, नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों स्थानों पर 422, फरीदाबाद में 388 और गुड़गांव में 357 रहा. गाजियाबाद में रविवार को यह 428, नोएडा में 402, ग्रेटर नोएडा में 396, फरीदाबाद में 392 और गुड़गांव में 325 था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka Marakumbi Case: दलित अत्याचार मामले में 99 दोषियों को Highcourt ने दी जमानत
Topics mentioned in this article