नोएडा : किराए पर रहने आयी महिला का उसके कमरे में शव मिला

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली रेनू के मकान में किराए पर रहने आयी अज्ञात महिला का कमरा बाहर से बंद है तथा कमरे से बदबू आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा पुलिस को आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा:

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में शनिवार सुबह 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव उसके कमरे में मिला. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली रेनू के मकान में किराए पर रहने आयी अज्ञात महिला का कमरा बाहर से बंद है तथा कमरे से बदबू आ रही है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सामने मकान की कुंडी खोली और कमरे के अंदर महिला का शव देखा.

उन्होंने बताया कि महिला के गले पर निशान है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. महिला 30 जुलाई को अपने किसी पुरुष मित्र के साथ यहां रहने आई थी. घटना के बाद से महिला का दोस्त फरार है. पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है और महिला की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: फिर झाड़ू चलेगी या कमल खिलेगा? दिल्ली की 'त्रिकोणीय रेस'... कहां खड़ी है Congress?