दुनिया के किसी नेता ने भारत को हमला रोकने के लिए नहीं कहा... पीएम मोदी ने दिया राहुल के चैलेंज का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सदन में साफ कर दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमले रोकने के लिए नहीं कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी देते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब दिया.
  • उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विश्व नेता ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमले रोकने के लिए भारत से नहीं कहा था.
  • प्रधानमंत्री ने बताया कि विश्व के 193 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत का समर्थन किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सदन को ऑपरेशन सिंदूर पर विस्‍तार से जानकारी दी. उन्‍होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सवाल का जवाब भी दिया. साथ ही सदन में साफ कर दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमले रोकने के लिए नहीं कहा था. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के 193 देश इस पूरे ऑपरेशन के दौरान भारत का समर्थन किया था. 

'किसी ने रुकने के लिए नहीं कहा'  

पीएम मोदी ने लोकसभा में, ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में बोलते हुए यह भी कहा कि भारत ने ‘पाकिस्तान की नाभि पर' वार किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन (सिंदूर) रोकने के लिए नहीं कहा.' उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब विपक्ष संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे पर जवाब की मांग कर रहा. 

'न्‍यूक्लियर ब्‍लैकमेलिंग नहीं चलेगी' 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. सजा उनके आकाओं को भी मिलेगी...और ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी बड़ी होगी.' उन्होंने कहा, ‘22 अप्रैल को मैं विदेश में था. वहां से लौटने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई. उस बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा, और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.' मोदी ने कहा, ‘सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई. हमें गर्व ​है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.' उन्होंने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग' अब नहीं चलेगी, और न ही इसके सामने झुकेगा. 

पीएम मोदी के शब्‍दों में, 'पहलगाम आतंकवादी हमले के तुरंत बाद, पाकिस्तानी सेना को अंदाजा हो गया था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने परमाणु हमले की धमकियां देनी शुरू कर दीं. 6-7 मई की रात को, भारत ने अपने तयशुदा समय के अनुसार कार्रवाई की. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका. हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया.' 

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash में शहीद Namansh Syal की आखिरी विदाई की तस्वीरें कर देंगी भावुक |Syed Suhail