दिल्‍ली में 18+ के लोगों को छठे दिन भी कोवैक्‍सीन नहीं लगेगी, कोविशील्‍ड का भी 4 दिन का स्‍टॉक

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि 18+ के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उप्लब्ध कराएं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में 18 से 44 उम्र के लोगों को लगातार छठे दिन नहीं कोवैक्सीन नहीं लगेगी. दूसरी ओर, कोविशील्ड का भी केवल चार दिन का स्टॉक बचा है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 45+ के कुल 57 लाख लोगों में से 22 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन ले चुके हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, ऐसे लोगों के लिए 97 स्कूलों में वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है. उन्‍होोंोंोंोंने नेनकेंद्र सरकार से आग्रह किया कि 18+ के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उप्लब्ध कराएं. कोरोना की इस लहर ने युवाओं को बहुत प्रभावित किया है, इसलिए इस आयुवर्ग को जल्द से जल्द वैक्सीन देना जरूरी है. 

18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 2,32,090

-कोवैक्सीन- 3170

-कोविशील्ड- 2,28,920

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 1 दिन से कम की कोवैक्सीन और 5 दिन की कोविशील्ड शेेेष है.

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 2,93,560

-कोवैक्सीन- 58,240

-कोविशील्ड- 2,35,320

(कोवैक्सीन की कमी के कारण 45+ के 50 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर कल से बंद करने पड़ सकते हैं)

कल यानी रविवार को 90,832 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 45,81,752 हुआ. अभी 474 जगह के 623 सेंटर्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही है. दूसरी ओर, 18+ के लिए 99 जगहों के 368 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन जारी है.गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हुई है. इसका असर कोरोना पॉजिटिविटी रेट पर भी पड़ा है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरते हुए सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 8.42% रहा, 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 4524 नए मामले सामने आए. यह संख्‍या 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है. एक्टिव मरीजों की संख्या 56,000 हो गई है, 15 अप्रैल के बाद सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 340 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

Advertisement

जब पर्याप्त वैक्सीन न हो तो दो डोज का अंतर बढ़ाना सही : डॉ एंथनी फौची

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?
Topics mentioned in this article