प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है. उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक है.
31 दिसंबर की शाम चार बजे तक 5,65,46,562 ITR फाइल किए जा चुके हैं. आयकर रिटर्न भरने के आखिरी दिन आज शुक्रवार को 22,96,305 ITR फाइल किए गए.आखिरी एक घंटे में ही 3,49,590 आईटीआर फाइल किए गए.
Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जवानों को खिलाई मिठाई.. INS Vikrant पर PM Modi ने कुछ यूं मनाई दिवाली | अन्य बड़ी खबरें