दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में 2020-21 में कक्षा 3 से 8 तक नहीं होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ".क्लास 8 तक के सभी बच्चे नो डिटेन्शन पॉलिसी के तहत अगली क्लास में प्रोमोट कर दिए जाएंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनीष सिसोदिया ने कहा, क्लास 8 तक के सभी बच्चे नो डिटेन्शन पॉलिसी के तहत अगली क्लास में प्रोमोट कर दिए जाएंगे
नई दिल्ली:

Covid-19 Pandemic: दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi government schools) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं (offline exams) नहीं होंगी.छात्रों को दी गई वर्कशीट और असाइनमेंट के असेसमेंट के आधार पर उन्हें मार्क्स दिये जाएंगे. गौरतलब है कि बीते साल प्राइमरी से मिडिल लेवल तक क्लासरूम टीचिंग न होने के चलते लिखित परीक्षा को सब्जेक्ट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट से रिप्लेस कर दिया गया है. साथ ही, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों को अगले एकेडमिक सेशन के लिये अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि KG से लेकर 2nd क्लास तक के विद्यार्थियों को ग्रेड्स/मार्क्स विंटर ब्रेक असाइनमेंट और अभिभावकों के साथ साझा की गई वर्कशीट के आधार पर दिया जायेगा. 

"दिल्ली विधानसभा कानून-व्यवस्था के केस में पूछताछ का हक नहीं रखती": Facebook एमडी ने दी दलील

इस असेसमेंट का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई कराने के उस वैकल्पिक तरीके के प्रभाव को समझना है जिसे मौजूदा परिस्थितियों में अपनाने की ज़रूरत पड़ी है. दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ".क्लास 8 तक के सभी बच्चे नो डिटेन्शन पॉलिसी के तहत अगली क्लास में प्रोमोट कर दिए जाएंगे पर इस साल बच्चों नें सेमी ऑनलाइन क्लासेज में क्या सीखा, ये समझना ज़रूरी है ताकि हम अगले शैक्षणिक सत्र के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.लिहाज़ा इस साल हम क्लास 8 तक के बच्चों को किसी एक परीक्षा की जगह, उन्होंने जो पूरे साल वर्कशीट्स और असाइनमेंट किया है उसी के आधार पर मूल्यांकन कर रहे हैं."

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट
Topics mentioned in this article