दिल्ली के स्कूलों पर 'केरल के अधिकारियों के दौरे' को लेकर BJP लामबंद! AAP नेता अतिशी पर कार्रवाई की मांग

केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य से कोई भी ‘‘अधिकारी’’ केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल के बारे में जानने के लिए दिल्ली नहीं गया था, जैसा कि ‘आप’ विधायक आतिशी ने शनिवार को दावा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आतिशी ने दावा किया था कि कालकाजी के एक स्कूल में केरल अधिकारी शिक्षा मॉडल देखने आए थे.
नई दिल्ली:

केरल के मंत्री द्वारा ये कहने के बाद कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल के बारे में जानने के लिए राज्य का कोई अधिकारी दिल्ली नहीं आया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी के खिलाफ उनके ‘‘झूठे'' दावे के लिए कार्रवाई करने की मांग की. केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य से कोई भी ‘‘अधिकारी'' केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल के बारे में जानने के लिए दिल्ली नहीं गया था, जैसा कि ‘आप' विधायक आतिशी ने शनिवार को दावा किया था.

ये भी पढ़ें- 'PM के खिलाफ ट्वीट' को लेकर न्यायिक हिरासत में भेजे गए जिग्नेश मेवाणी, जमानत याचिका पर आज सुनवाई

दिल्ली में कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आतिशी ने ट्वीट किया था, ‘‘कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों का स्वागत करना अद्भुत था. वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए समझने के इच्छुक थे. यह है अरविंद केजरीवाल सरकार का राष्ट्र निर्माण का विचार. सहयोग के माध्यम से विकास.'' शिवनकुट्टी ने आतिशी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘केरल के शिक्षा विभाग ने 'दिल्ली मॉडल' के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है. वहीं, पिछले महीने 'केरल मॉडल' का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई. हम जानना चाहेंगे कि ‘आप' विधायक ने किन अधिकारियों' का स्वागत किया.''

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से यह स्पष्ट करने की मांग की कि क्या केरल के किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया था या आतिशी के खिलाफ उनके ‘झूठे' दावे के लिए कार्रवाई की जाए. सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है.

कपूर ने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है, आतिशी राजनीतिक नौटंकी के लिए प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले ऐसे झूठे दावे कैसे कर सकती हैं.'' दिल्ली भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि केरल के शिक्षा मंत्री ने आतिशी के दावे का खंडन करते हुए ‘दिल्ली मॉडल' को ‘बेनकाब' कर दिया है.

VIDEO: 'पेंटिंग खरीदने को किया गया था मजबूर'- ED की चार्जशीट में राणा कपूर का दावा

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article