अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया केस नहीं

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के लिए कुल चार मरीजों का इलाज चल रहा है और ये सभी चार मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिले- उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार अब कोविड-19 से मुक्त हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अंडमान निकोबार में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
पोर्ट ब्लेयर:

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में कोविड-19 के कुल मामले 7,541 हैं. अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के लिए कुल चार मरीजों का इलाज चल रहा है और ये सभी चार मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिले- उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार अब कोविड-19 से मुक्त हैं. 

उन्होंने बताया कि कुल 7,408 लोग अब तक कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है.

अब तक कुल 4,47,339 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि कुल 3,01,021 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 2,05,970 को पहली खुराक और 95,051 को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka Visit: Colombo में पीएम मोदी को दिया गया Guard of Honour, 21 तोपों की सलामी
Topics mentioned in this article