ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष सत्र बुलाने की जरूरत नहीं, मामला बेहद संवेदनशील: शरद पवार

शरद पवार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष सत्र बुलाने की जरूरत नहीं है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और इस पर खुली चर्चा संभव नहीं है. विपक्ष की ऐसी मांग जायज नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. एनसीपी के स्‍थापना  नेता शरद पवार ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर अपना स्‍टेंड साफ कर दिया है. उन्‍होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष सत्र बुलाने की जरूरत नहीं है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और इस पर खुली चर्चा संभव नहीं है. विपक्ष की ऐसी मांग जायज नहीं है.   

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि आतंकी हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक नहीं रह सकता और अब दुनिया में यह संदेश गया है कि ‘भारत आक्रामक है.' पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था.

पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले महीने जम्मू कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, उससे देश के लोगों में चिंता है. आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मार डाला. ऐसी स्थिति में कोई भी देश मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता. इन आतंकवादी हमलों का जवाब देते समय सावधानी से कदम उठाना जरूरी था. ये सभी हमले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जिन्हें पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है.' उन्होंने कहा कि इन शिविरों में गोला-बारूद और हथियार भी रखे गए थे.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article