केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक (Shripad Naik) ने बुधवार को कहा कि ‘‘मिक्सोपैथी'' जैसी कोई अवधारणा नहीं है और आयुर्वेदिक डॉक्टर भी सर्जरी करने के लिए प्रशिक्षित हैं.नाईक ने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने से कुछ देर पहले कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों को कुछ तरह की सर्जरी और अन्य कुछ कार्य की अनुमति देने का फैसला एलोपैथिक डॉक्टरों की मदद करने पर केंद्रित है. आयुष मंत्री एक दुर्घटना के बाद इस अस्पताल में उपचार करा रहे थे.
व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं, उसका ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए : पीएम मोदी
गौरतलब है कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों को कुछ तरह के ऑपरेशन करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले का एलोपैथिक डॉक्टरों का एक तबका विरोध कर रहा है और वह इसे ‘मिक्सोपैथी' करार दे रहा है. केंद्र के फैसले का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा विरोध किए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में आयुष मंत्री ने कहा कि ‘‘मिक्सोपैथी'' जैसा कोई शब्द नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हम एलोपैथी प्रैक्टिस की मदद के लिए एक भारतीय औषधि प्रणाली ला रहे हैं. यह कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है क्योंकि दोनों पद्धतियां एक-दूसरे की पूरक बनेंगी.''
'सच्चाई अपनेआप सामने आ जाती है', राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऐसे कसा तंज
नाईक ने कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टर भी एलोपैथिक डॉक्टरों की तरह ही शिक्षित हैं और यहां तक कि कि उन्हें सर्जरी करने का भी प्रशिक्षण प्राप्त है.उन्होंने कहा, ‘‘अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर एक साल की इंटर्नशिप करते हैं. वे प्रशिक्षित सर्जन हैं.''नाईक ने कहा कि भारतीय औषधि प्रणाली देश के लोगों को सदियों से लाभ पहुंचाती रही है और इसकी विधि में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)