दिल्ली में लगातार 13वें दिन Covid-19 संक्रमण से कोई मौत नहीं, 24 घंटे में आए 40 नए मामले

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी है. वहीं, दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 303 है. होम आइसोलेशन में 146 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली में लगातार 13वें दिन Covid-19 संक्रमण से कोई मौत नहीं, 24 घंटे में आए 40 नए मामले
दिल्ली में लगातार 13वें दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Update) में लगातार गिरावट का दौर जारी है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में गुरुवार को लगातार 13वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 25,091 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 40 मामले सामने आए हैं. राज्य में मौजूदा कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है.

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी है. वहीं, दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 303 है. होम आइसोलेशन में 146 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 40 केस के बाद दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,40,003 हो गया है. वहीं, इस दौरान 57 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,14,609 पर पहुंच गया है.

Advertisement

राज्य में बीते 24 घंटे में 51,256 (RTPCR टेस्ट 41,040 एंटीजन 10,216) लोगों ने कोरोना टेस्ट कराए हैं. जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराने वालों का कुल आंकड़ा 2,96,21,621 पर पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 109 है. वहीं मृत्यु दर की बात करें तो दिल्ली में यह 1.74 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India