जानें CM नीतीश कुमार का एक भाजपा विधायक पर कमेंट कैसे तूल पकड़ रहा?

स बार उन्होंने सोमवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा की महिला विधायक निक्की हेमब्रम के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद उन्हें कुछ विधायकों का विरोध झेलना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मोल ली मुसीबत
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेतुके बयानों ने एक बार फिर उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. अभी पिछले सप्ताह ही शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिस के शादी समारोह में दुल्हन के कमरे की तलाशी लेने की घटना को उन्होंने सही करार दे कर एक विवाद को जन्म दिया था. इसके बाद एक बार फिर नी​तीश ने मुसीबत मोल ले ली है. इस बार उन्होंने सोमवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा की महिला विधायक निक्की हेमब्रम के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद न केवल उन्हें कुछ विधायकों का विरोध झेलना पड़ा, बल्कि खुद बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा. 

जातीय जनगणना के लिए नीतीश को पत्र लिखेंगे: तेजस्वी यादव

इस ताजा विवाद की शुरुआत सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में हुई. दरअसल इस बैठक में निक्की हेमब्रम ने महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए बोलना शुरू किया कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है. फिर उन्होंने ये भी कहा कि आप अपने विधान सभा क्षेत्र में नहीं जाती हैं.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष की विधायको को नसीहत, "अगर हम अपनी जवाबदेही को नहीं समझेंगे तो वही शेर हमें खा जाएगा"

नीतीश कुमार का इतना कहना था कि बैठक में अधिकांश विधायक सन्न रह गए. उसके बाद मामला संभालने के लिए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने निक्की हेमब्रम से बातचीत की ताकि यह बात मीडिया तक न पहुंचे, लेकिन मंगलवार शाम भाजपा विधायक दल में कई विधायकों ने निक्की हेमब्रम के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लहजे और शब्दों के चयन पर विरोध जाहिर किया. इसके बाद मामले को शांत करने के लिए बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को बीच-बचाव में ये कहना पड़ा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराएंगे. हालांकि अब माना जा रहा है कि नीतीश कुमार जल्द इस मसले नाराजगी खत्म करने के लिए निक्की हेमब्रम को चाय पीने पर बुला सकते हैं.

अयोध्या काशी जारी है मथुरा की तैयारी है: भाजपा का हिंदुत्व पर नारा

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने क्यों नकारा Vote अधिकार यात्रा का असर? | Exclusive