"नीतीश कुमार किसी की कृपा से सीएम नहीं", BJP के तानों का जेडीयू अध्यक्ष ने दिया जवाब

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. बिहार की जनता उनके साथ है. नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था में अति पिछड़े वर्ग को 20 फीसदी आरक्षण देने का काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JDU औऱ BJP के बीच बिहार सरकार में गठबंधन
पटना:

नीतीश कुमार के बीजेपी के समर्थन के सहारे बिहार का मुख्यमंत्री बनने की बात का अहसास कराने का कोई भी मौका भाजपा नहीं चूकती है. ऐसे ही बयानों का शनिवार को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब दिया. पटना में जनता दल यूनाइटेड की ओर से आयोजित सम्राट अशोक जयंती के दौरान ललन सिंह ने तेवर दिखाए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने साफ़ किया कि नीतीश कुमार किसी के कृपा से नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से मुख्य मंत्री हैं. ललन सिंह ने जातिगत जनगणना पर भी पार्टी की प्रतिबद्दता दोहराई और कहा कि जातिगत जनगणना होगी. वहीं पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का कहना था कि नीतीश एनडीए का बिहार में चेहरा हैं और रहेंगे इस पर कोई समझौता का सवाल नहीं. दरअसल, नीतीश कुमार के समर्थक हर दिन भाजपा के तानों से परेशान रहते हैं. इसी का जवाब ललन सिंह ने दिया.

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. बिहार की जनता उनके साथ है. नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था में अति पिछड़े वर्ग को 20 फीसदी आरक्षण देने का काम किया.  महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण सरकारी सेवाओं में दिया. ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई सराहनीय कार्य किए. सभी राजनीतिक दलों के लोग अति पिछड़े वर्ग की ओर से टकटकी लगाकर देखते हैं औऱ अति पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार की ओर निहारता है. बिहार की महिलाएं नीतीश कुमारकी ओर देखती है, जिन्हें पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण दिलाया गया है. 

जातिगत जनगणना पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में दो बार प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुका है. इससे पहले 1931 में जातीय जनगणना हुई थी. यह समय की मांग है. विकास के साथ सामाजिक न्याय के लिए यह बहुत जरूरी है. इससे समाज के हर तबके को लाभ होगा. दो बार इसकी मांग को लेकर विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो चुका है. हम लोग इंतजार कर रहे हैं, अगर ये मांग नहीं मानी गई तो हम देखेंगे कि इस पर कैसे आगे बढ़ना है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: अबकी बार तेजस्वी कितने दमदार? | Tejashwi Yadav | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article