नितिन गडकरी आठ सितंबर को बेगलुरु में 'मंथन सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ढांचागत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर केंद्रित तीन-दिन के सम्मेलन ‘मंथन’ (Manthan) का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नितिन गडकरी 'मंथन’ सम्मेलन का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली:

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ढांचागत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर केंद्रित तीन-दिन के सम्मेलन ‘मंथन' (Manthan) का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बेंगलुरु (Bengaluru) में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में सड़कों, नई सामग्रियों एवं तकनीक, सड़क सुरक्षा, वाहन सुरक्षा, वैकल्पिक एवं भविष्योन्मुख आवागमन, बहु-माध्यम लॉजिस्टिक पार्क, पर्वतमाला और डिजिटल हस्तक्षेप से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा इस आयोजन के दौरान परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक भी आयोजित की जाएगी. इस सम्मेलन में अगली पीढ़ी के एम-परिवहन ऐप को भी पेश किया जाएगा. सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के लोक निर्माण, परिवहन और उद्योग मंत्रियों के अलावा उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?