निपाह वायरस : केरल गई केंद्र की टीम को मिली कई खामियां, स्वास्थ्य सचिव ने लिखी चिट्ठी

टीम को राज्य में कई खामियां मिली, जिसके बाद एनसीडीसी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

निपाह वायरस को लेकर केरल दौरे पर गई केंद्र की टीम को वहां कई खामियां मिली हैं. इन खामियों को उजागर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केरल के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में दौरे पर गयी केंद्रीय टीम ने जो कुछ भी खामी पायी, उसे राज्य के साथ साझा किया है और कुछ सुझाव भी दिए हैं. केरल में निपाह वायरस के मिलने के बाद NCDC यानी नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल की टीम राज्य में स्थिति का जायजा लेने के गयी थी. 

इस टीम को राज्य में कई खामियां मिली, जिसके बाद एनसीडीसी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में निपाह से निपटने के लिए कुछ खास कदम उठाए जाने चाहिए. 

- अस्पताल और कम्युनिटी स्तर पर सर्विलान्स बढ़ाने की जरूरत

- माइक्रो प्लान के तौर पर कंटेनमेंट  और एक्टिव सर्च की जरूरत
- कन्नूर,मल्लापुरम और वायनाड के आसपास के जिलों में एलर्ट जरूरी.
- 24/7 कंट्रोल रूम बनाया जाए, जिससे कि रोजाना रिपोर्टिंग मीडिया में साझा हो सके.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के दौरान हमने गिराए थे Pakistan के 5 Fighter Jet: वायुसेना प्रमुख | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article