नए COVID-19 केसों में 9 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले

India Corona Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है.

Advertisement
Read Time: 11 mins
C
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामलों में 9 फीसदी की कमी आ गई है. पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए और 447 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 428309 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.35% पर बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.59% है.  पिछले 14 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 16,11,590 डोज दी गई.अब तक कुल 50.86 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

दिल्ली से भेजे गए 80% नमूनों में मिला डेल्टा वायरस

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले भले ही 100 से भी काफी कम हो गए हों, लेकिन राजधानी में महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. दिल्ली में खतरनाक और तेजी से फैलने वाले डेल्टा वायरस के मामले मिलने से भी स्वास्थ्य एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से पिछले 3 माह में जो भी वायरस के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग  के लिए भेजे गए हैं, उनमें से 80 प्रतिशत में यह डेल्टा वायरस पाया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े साझा किए. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जुलाई में जीनोम सीरीज के लिए भेजे गए नमूनों में से 83.3 प्रतिशत में, जून में भेजे गए नमूनों में से 88.6 में, जबकि मई में भेजे गए नमूनों में 81.7 प्रतिशत में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई है. जबकि अप्रैल में भेजे गए नमूनों में से 53.9 फीसदी में यह वैरिएंट पाया गया था.

महाराष्ट्र में अब तक 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट के 45 केस आए
महाराष्ट्र  में कोरोना वायरस (COVID) के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 8 अगस्त यानी रविवार तक कुल 45 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कल यह जानकारी दी. डेल्टा प्लस स्वरूप  के मामलों के लिहाज से जलगांव जिला सर्वाधिक प्रभावित है. जलगांव में अब तक डेल्टा प्लस के सबसे ज्यादा 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद रत्नागिरी जिले में 11 मामले, मुंबई में 6 केस, ठाणे में 5 मामले और पुणे में तीन केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा, "जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों में से 80 प्रतिशत सैंपल के डेल्टा प्लस संस्करण (कोरोनावायरस) की पुष्टि हुई है." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से कहा कि कोविड महामारी अब भी मौजूद है. पहली और दूसरी लहर चली गई है, लेकिन त्योहार आ रहे हैं. सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर BJP में रस्साकशी
Topics mentioned in this article