हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बिना वैक्सीनेशन वाले पब्लिक प्लेस पर नहीं जा पाएंगे

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की तरह हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. कोरोना के खिलाफ नियमों को लेकर भी सख्‍ती की जा रही है. राज्‍य में बिना वैक्‍सीनेशन वाले लोग सार्वजनिक स्‍थानों पर नहीं जा सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्‍ली:

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की तरह हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. कोरोना के खिलाफ नियमों को लेकर भी सख्‍ती की जा रही है. राज्‍य में बिना वैक्‍सीनेशन वाले  लोग सार्वजनिक स्‍थानों पर नहीं जा सकेंगे.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए एक जनवरी 2022 से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्‍सीनेशन की दोनों डोज को अनिवार्य करने के साथ सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने तथा रात्रि में 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए. मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए. वैक्‍सीनेशन की तरफ अधिक ध्यान दिया जाए सभी लोगों को अपनी दोनों वैक्सिनेशन की डोज लेनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों से निपटने के लिए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ले. जहां भी जरूरी हो, वहां पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेशों की वजह से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवाई. इसके अलावा विभाग की ओर से 30-32 हजार रोगियों की टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने व्यक्तियों के लिए संपूर्ण जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है.बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की प्रधान सचिव जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने भाग लिया.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में  भी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य में शनिवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा. इससे पहले, मध्‍य प्रदेश ने भी 37 दिनों के बाद फिर से रात का कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि कोविड के मामलों में वृद्धि की आशंकाओं के बीच राज्य भर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू होगा क्योंकि देश भर में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. 

Advertisement
ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने