3 राज्यों में करीब 60 स्थानों पर आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वालों को तलाश रही एनआईए : सूत्र

तमिलनाडु के कोयम्बटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले साल हुए धमाकों के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है.कर्नाटक पुलिस ने कहा था कि विस्फोट आकस्मिक नहीं था बल्कि "गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी कृत्य" था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तमिलनाडु के कोयम्बटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले साल हुए धमाकों के सिलसिले में एनआईए छापेमारी कर रही है.
नई दिल्ली/बेंगलुरु:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले संदिग्धों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में करीब 60 स्थानों पर तलाशी ले रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. तमिलनाडु के कोयम्बटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले साल हुए धमाकों के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि कोयंबटूर में हुए विस्फोट में पिछले साल अक्टूबर में जमीजा मुबीन की मौत हो गई थी, जिससे 2019 में कथित आईएसआईएस लिंक को लेकर केंद्रीय आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने पूछताछ की थी.

पुलिस ने कहा कि मुबीन दो खुले सिलेंडरों के साथ एक कार चला रहा था और उनमें से एक में विस्फोट हो गया. बाद में उनके घर की तलाशी में "कम तीव्रता वाली विस्फोटक सामग्री" बरामद हुई. तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख सी सिलेंद्र बाबू ने कहा था कि ये बम "भविष्य की योजनाओं" के लिए बना रहे थे. एनआईए ने 19 नवंबर के मंगलुरु ऑटो-रिक्शा विस्फोट को अपने कब्जे में ले लिया था, जिसमें पिछले साल दिसंबर में मुख्य संदिग्ध सहित दो लोग घायल हो गए थे.

शरीक ने भी कथित तौर पर सितंबर में बम बनाने की कोशिश की थी. वह कम तीव्रता का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस या आईईडी ले जा रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया. ऑटो के अंदर बैटरियों से लगा एक जला हुआ प्रेशर कुकर मिला था. कर्नाटक पुलिस ने कहा था कि विस्फोट आकस्मिक नहीं था बल्कि "गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी कृत्य" था.

खुद को 'इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल' कहने वाले एक समूह ने ऑटो रिक्शा विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी. अंग्रेजी में टाइप किया गया और शरीक की तस्वीर के साथ मुद्रित पत्र में कहा गया है कि उसने "मंगलुरु में भगवा आतंकवादियों के गढ़ कादरी में हिंदुत्व मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया."

यह भी पढ़ें-
दिल्ली सहित मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है सतही हवा
दिल्ली के नांगलोई में रोडरेज के बाद एक भाई की चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या, दूसरे को पीटा

Featured Video Of The Day
NDTV Best Of Election Carnival में देखिए जनता के सवाल पर नेता जी के जवाब
Topics mentioned in this article