गणतंत्र दिवस की अगली परेड नवनिर्मित राजपथ पर, नवंबर तक पूरा हो रहा सेंट्रल विस्टा का ये काम

अधिकारी ने कहा, "कृत्रिम तालाबों पर 12 पुल बन रहे हैं. राजपथ पर जाने वाले लोगों को एक अद्भुत अनुभव होगा. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास नवंबर तक पूरा हो जाएगा और अगले साल गणतंत्र दिवस परेड नव विकसित राजपथ पर आयोजित की जाएगी."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गणतंत्र दिवस की परेड अगले साल नवीनीकृत राजपथ पर आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस की परेड अगले साल नवीनीकृत राजपथ पर आयोजित की जाएगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जिन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की, ने कहा कि नागरिकों को एक ऐसा एवेन्यू मिलेगा जिस पर उन्हें गर्व होगा.

उन्होंने ट्वीट किया, "सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना के चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव, मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों, ठेकेदार और वास्तुकार बिमल पटेल के साथ की. अब तक की प्रगति संतोषजनक और समय पर है. नागरिकों को एक ऐसा एवेन्यू मिलेगा जिस पर उन्हें गर्व होगा."

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राजपथ पुनर्विकास परियोजना में बड़े पैमाने पर पत्थर का काम, अंडरपास का निर्माण, भूमिगत सुविधाएं ब्लॉक और बागवानी कार्य और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह शामिल है.

अधिकारी ने कहा, "कृत्रिम तालाबों पर 12 पुल बन रहे हैं. राजपथ पर जाने वाले लोगों को एक अद्भुत अनुभव होगा. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास नवंबर तक पूरा हो जाएगा और अगले साल गणतंत्र दिवस परेड नव विकसित राजपथ पर आयोजित की जाएगी."

मशहूर इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में इस परियोजना को क्रियान्वित कर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार