विपक्षी दलों की अगली बैठक 17,18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने विपक्षी दलों की अगली बैठक बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना में बेहद सफल सर्व-विपक्ष बैठक के बाद, हम 17 और 18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर दी अगली बैठक की जानकारी

कांग्रेस सहित 17 विपक्षी दलों की पिछले दिनों ही पटना में संपन्न हुई थी. जिसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला एकजुट होकर करने और अपने मतभेदों को अलग कर सीट बंटवारे में लचीला रुख अपनाने का संकल्प लिया गया था. अब विपक्षी दलों ने संयुक्त रणनीति पर चर्चा के लिए बेंगलुरु में अगली बैठक बुलाने का फैसला किया है.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना में बेहद सफल सर्व-विपक्ष बैठक के बाद, हम 17 और 18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक करेंगे. सोशल मीडिया पर किए ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा कि हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के अपने अटूट संकल्प पर कायम हैं.

CPM पोलित ब्यूरो मेंबर नीलोत्पल बसु ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि अगली विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष की एकजुटता और मजबूत करने के एजेंडे पर बात होगी. कुछ नेताओं ने एक कॉमन मिनिमम एजेंडा का सुझाव दिया है लेकिन इस पर विपक्षी दल किसी मुकम्मल एजेंडे पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं. अगले लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों का क्या साझा राजनीतिक एजेंडा हो इस पर स्पष्टता आएगी.

निलोत्पल बसु ने साथ ही महाराष्ट्र के मौजूदा घटनाक्रम पर बात करते हुए कहा कि राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 3 इंजन की सरकार होने का दावा किया है. लेकिन हमने पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में एक डबल इंजन सरकार का नतीजा देखा है. जिन एनसीपी के 9 मंत्रियों को लिया गया क्या अब वह दूध से धूल गए हैं?

ये भी पढ़ें : अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस में 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र का 'महाभारत' : अजित को अपने खेमे में लाकर बीजेपी ने पूरा किया अपना 'बदला', चुनावी समीकरण भी साधे

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING