कूड़ेदान में नन्ही जान! बेलगावी, मुंबई और अब सीतापुर... आखिर क्यों मर गई ममता?

मुंबई, बेलगावी और सीतापुर की तीनों घटनाओं में एक बात समान है. नवजात बच्चों को मां की गोद की बजाय कूड़ेदान या सुनसान जगहों पर छोड़ दिया गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

एक मासूम की किलकारी, जो दुनिया में आने से पहले ही खामोश हो गई. एक नन्ही जान, जिसे मां की गोद में खिलखिलाना था, वह कूड़ेदान की ठंडी सतह पर बेसुध पड़ी मिली. मुंबई के चहल-पहल भरे एयरपोर्ट से लेकर कर्नाटक के बेलगावी और उत्तर प्रदेश के सीतापुर तक, पिछले कुछ दिनों में नवजात बच्चों के शव कूड़ेदानों और सुनसान जगहों पर मिलने की घटनाएं दिल दहला रही हैं. ये सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि समाज के उस क्रूर चेहरे की कहानी हैं, जहां ममता भी शायद अब अपने अर्थ खो चुकी है.

बेलगावी की घटना क्या है?
कर्नाटक के बेलगावी जिले में सोमवार को पुलिस ने एक जोड़े को गिरफ्तार किया. महाबालेश कामोजी (31) और सिमरन उर्फ मुस्कान (22) पिछले तीन साल से रिश्ते में थे. किट्टूर के पास अबादगट्टी गांव के इस जोड़े ने परिवार के विरोध के बावजूद शादी करने का फैसला किया था. लेकिन इस प्यार की कहानी का अंत बेहद दुखद रहा. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान के परिवार को उसकी गर्भावस्था की भनक तक नहीं थी. 5 मार्च को अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. उसने अकेले बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया. पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेद ने बताया कि मुस्कान ने ऑनलाइन वीडियो देखकर खुद डिलीवरी की. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था. नवजात बच्ची को जिंदा कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस जोड़े को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट में नवजात का शव
मुंबई एयरपोर्ट, जहां हर दिन हजारों लोग आते-जाते हैं, वहां मंगलवार रात 10:30 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. टॉयलेट के डस्टबिन में एक कर्मचारी को नवजात का शव मिला. हड़कंप मच गया. सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह बच्चा किसका था? इसे कूड़ेदान में क्यों फेंका गया? इन सवालों के जवाब अभी तक पुलिस की जांच में उलझे हैं.

Advertisement

सीतापुर: देवस्थान के पास मासूम का शव
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भी एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. वामहमूदपुर गांव के मजरा हाता में देवस्थान के पास एक नवजात का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक यह पता नहीं चल सका कि बच्चे की मां कौन थी और उसे वहां क्यों छोड़ा गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल
Topics mentioned in this article