दीपोत्‍सव अयोध्‍या 2021 में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की तैयारी, एक साथ 12 लाख दीपों से जगमग होगी भगवान राम की नगरी

अयोध्‍या में इस अवसर पर राम की पैडी पर 9 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन कर विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या शहर में तीन लाख दीपक अतिरिक्त लगाए जाएंगे. इस तरह कुल 12 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दीपोत्‍सव अयोध्‍या 2021 में कुल 12 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन होगा (प्रतीकात्‍मक फोटो )
नई दिल्‍ली:

दीपोत्सव अयोध्‍या  2021 (Deepotsav Ayodhya 2021) पर इस बार नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी है. अयोध्‍या में इस अवसर पर राम की पैडी पर 9 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन कर विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या शहर में तीन लाख दीपक अतिरिक्त लगाए जाएंगे. इस तरह कुल 12 लाख दीपों का एक साथ प्रज्जवलन होगा. यह कार्यक्रम तीन नवंबर शाम छह से साढ़े छह बजे तक होगा.दीपोत्‍सव पर  डी होलोग्रैफिक शो, लेजर शो और आतिशबाजी भी कराई जाएगी. इस दौरान श्रीलंका का सांस्कृतिक दल रामलीला का मंचन करेगा, यह कार्यक्रम एक से पांच नवंबर तक चलेगा अलग-अलग दिनों में विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. 


 

Featured Video Of The Day
LJP Candidate List: Chirag की Party ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, 14 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
Topics mentioned in this article