बुजुर्ग मारपीट केस: प्रवेश गुज्‍जर की मौसी का खुलासा, 'तंत्र-मंत्र करता था अब्‍दुल समद, लेनदेन पर भी था विवाद'

गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुज़ुर्ग से जुड़े इस मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी प्रवेश गुज्‍जर सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुस्लिम बुजुर्ग अब्‍दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में नया खुलासा हुआ है
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग अब्‍दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में लगभग रोज नई बात सामने आ रही है. गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में मुस्लिम बुज़ुर्ग से जुड़े इस मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी प्रवेश गुज्‍जर सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पिटाई करने वाले लोगों में प्रवेश ग़ुज्जर, कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद शामिल हैँ. इस मामले को पहले दो संप्रदायों से जोड़कर देखा जा रहा था, बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में कुछ मुस्लिम भी शामिल हैं. विवाद ताबीज से संबंधित बताया गया है. मारपीट मामले के मुख्‍य आरोपी प्रवेश गुज्‍जर की मौसी फूलवती ने बताया, 'अब्दुल समद तंत्र-मंत्र और ताबीज़ का काम करता था, उसके तंत्र-मंत्र के चलते पहले घर मे आग लगी, फिर प्रवेश के पिता का एक्सीडेंट हो गया. फिर प्रवेश की पत्नी का गर्भपात हो गया. प्रवेश को लगता था कि सब इसकी वजह से हुआ.' 

फूलवती के अनुसार, 'प्रवेश को अब्दुल समद से इंतज़ार नाम के शख्स ने मिलवाया था. पैसे का लेनदेन भी था, उन्होंने यहीं 2-3 थप्पड़ मारे थे, इंतज़ार उसे अपने साथ ले गया, वहां जो भी हुआ हो.' इस मामले में पुलिस ने ट्विटर (Twitter), कई पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी पर "सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने" का आरोप है. 

बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि 5 जून को उस पर हमला किया गया था. बुजुर्ग ने दावा किया था कि उसकी दाढ़ी काट दी गई थी और उसे "वंदे मातरम" (Vande Mataram) और "जय श्री राम" (Jai Shri Ram) के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया था. गौरतलब है कि लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली थी. इस दौरान बुजुर्ग उन सभी से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन आरोपी उन्हें पीटते रहे. यही नहीं, आरोपियों ने ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia से War के बीच Ukraine ने किया बड़ा गेम । मुश्किल में यूरोप के कई देश
Topics mentioned in this article