नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर है. जबकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद NDTV ने उन अस्पतालों का भी जायजा लिया जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. इन्हीं अस्पातल में से एक है LNJP अस्पताल. NDTV ने यहां पहुंच कर मृतकों और घायलों के परिजनों से उनका हाल जाना. उनसे जानने की कोशिश की कि उनके परिजनों ने नई दिल्ली पर हुए हादसे को लेकर क्या कुछ बताया.
NDTV से बात करते हुए मीना देवी ने कहा कि इस घटना में उनकी देवरानी की मौत हो गई है जबकि उनके देवर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक हमें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक जब वह प्लेटफॉर्म की सीढ़ी से उतर रहे थी उसी दौरान एकाएक भगदड़ से हालात हो गए.
प्रयागराज जा रहे थे परिजन
मीना देवी ने बताया कि उनकी देवरानी का नाम सीलम था, अब उनके देवर का इलाज चल रहा है. उनके पैर में गंभीर चोट आई है. मीना देवी ने बताया कि उनके देवर और देवरानी महाकुंभ जा रही थे.
पहले से एडमिट मरीजों को किया गया डिसचार्ज
मीना देवी ने दावा किया कि एलएनजेपी अस्पताल में इस हादसे में घायल हुए लोगों को लाया गया है. अस्पताल में जो भी मरीज पहले से इलाज करा रहे थे उन्हें फिलहाल डिसचार्ज कर दिया गया है. अब सभी बेड्स पर इस हादसे में घायल हुए लोगों को रखा गया है. जिनका फिलहाल इलाज हो रहा है.