पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और गोवा में कोरोना संक्रमण के नए मामले आए

पंजाब में कोरोना से एक मरीज की मौत, छत्तीसगढ़ में महामारी से मौतों का कुल आंकड़ा 10,07,623 पर पहुंच गया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़/रायपुर/पणजी:

पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 50 नए मरीज मिले तथा एक संक्रमित की मौत हो गई, जबकि छत्तीसगढ़ में 46 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. वहीं, गोवा में 25 तो चंडीगढ़ में 10 नए मामले मिले. चंडीगढ़ में जारी पंजाब सरकार के मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 6,04,236 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 16,638 पहुंच गई है. पंजाब में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है जबकि 5,87,220 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 के 10 नए मामले मिले जिसके बाद शहर में कुल मामले 65,774 पहुंच गए. चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 101 है, जबकि 64,595 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. वायरस 1078 संक्रमितों की जान ले चुका है.

वहीं, रायपुर में एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल मामले 10,07,623 पहुंच गए. पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है लिहाजा मृतक संख्या 13,597 पर स्थिर है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 9,93,696 मरीजों ने संक्रमण को मात दे दी है तथा 330 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

पणजी में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा में रविवार को कुल मामले 1,80,050 पहुंच गए हैं. संक्रमण के कारण किसी के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है, लिहाजा मृतक संख्या 3519 पर स्थिर है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 1,76,082 है जबकि 449 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के हमलों से तबाह हुआ Odessa Port, Ground Zero पर NDTV
Topics mentioned in this article