महाराष्ट्र में कोरोना के केस घटकर 26, 616 रह गए, महामारी से हुई मौतों में भी भारी कमी

महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.25 फीसदी पर आ गया है. जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी पर है. महाराष्ट्र में रविवार को 34,389 कोरोना के मामले आए थे, लेकिन मौतें रिकॉर्ड 974 हुई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से घट रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

Maharashtra Corona Cases Today : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस काबू में आता दिख रहा है. सोमवार को राज्य में कोरोना के नए मामले गिरकर 26616 तक आ गए हैं. जबकि मई की शुरुआत में महाराष्ट्र में 55-60 हजार केस रोज सामने आ रहे थे. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट घटकर 17.25 फीसदी पर आ गया है. जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी पर है. महाराष्ट्र में रविवार को 34,389 कोरोना के मामले आए थे, लेकिन मौतें रिकॉर्ड 974 हुई थीं. महाराष्ट्र में करीब एक माह से ज्यादा वक्त से लॉकडाउन लागू है और इससे कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही है. 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आंकड़े जारी किए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 445495 रह गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 48,211 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. रिकवरी रेट महाराष्ट्र में 90.19 फीसदी रह गया है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में केस काफी कम 1240 रह गए हैं. जबकि 48 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

जबकि पुणे में सबसे ज्यादा 2996 नए मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. नाशिक में 1788 केस और 16 मौतें हुई हैं. कोल्हापुर में 1335 कोरोना के मामले और 101 मौतें मरीजों की हुई है. बीड जिले में भी 1100 कोरोना मरीज मिलने के साथ 36 मरीजों ने दम तोड़ा है. नागपुर में 959 और चंदरपुर में 544 मामले मिले हैं. चंदरपुर में 43 मरीजों की मौत हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking