पुस्तक में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 25 सेक्टरों में लाई गई नीतियों/कार्यक्रमों का संकलन किया गया है
नई दिल्ली:
नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) के पहले 7 साल के कार्यकाल पर एक नई किताब "Accelerating India: 7 Yrs of Modi Government " 9 अगस्त 2021 को रिलीज होगी. उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू इसका विमोचन करेंगे. इस किताब की संकल्पना (conceptualize) बीजेपी सांसद और भारत सरकार में सचिव रहे केजे अलफोंस ( KJ Alphons)की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अलफोंस ने NDTV से कहा कि हमने इस किताब में मोदी सरकार के पहले 7 साल के कार्यकाल के दौरान 25 अलग-अलग सेक्टरों जैसे आंतरिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में लाई गई नीतियों और कार्यक्रमों का संकलन किया है. भारत सरकार के सेक्रेटरीज और रिटायर्ड सेक्रेटरी स्नेह ने चैप्टर्स लिखे हैं. यह किताब मोदी सरकार के समर्थकों और विरोधियों, दोनों के लिए है.
Featured Video Of The Day
बिहार के हाजीपुर में दारोगा पूनम रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार