महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के नये बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान जल्द होगा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों और यूटी में संगठन चुनाव पूरे होना ज़रूरी है. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में समाप्त हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीजेपी संगठन चुनाव प्रक्रिया में तेजी आई है.
  • महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा जल्द होगी.
  • महाराष्ट्र अध्यक्ष का नाम 1 जुलाई को मुंबई में बैठक के बाद घोषित होगा.
  • मध्य प्रदेश अध्यक्ष का नाम 2 जुलाई को भोपाल में घोषित किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बीजेपी संगठन चुनाव ने गति पकड़ ली है. जल्द ही दो राज्यों को नये प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों के नाम अगले कुछ दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे. महाराष्ट्र बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान एक जुलाई को किया जाएगा. शाम पांच बजे मुंबई में बैठक के बाद नये अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग अधिकारी) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को बनाया गया है.

कौन-कौन रेस में

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान 2 जुलाई को होगा. केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग अधिकारी) धर्मेंद्र प्रधान 1 जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे. दो जुलाई को नाम का ऐलान होगा. केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद दुर्गादास उईके, हेमंत खंडेलवाल, सुमेर सिंह, गजेंद्र पटेल, रामेश्वर शर्मा समेत कई नाम प्रदेश अध्यक्ष की रेस में चल रहे हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव कब

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों और यूटी में संगठन चुनाव पूरे होना ज़रूरी है. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में समाप्त हो चुका है, लेकिन लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उनका कार्यकाल 24 जून 2024 तक बढ़ाया गया था. संगठन चुनाव न होने के कारण नड्डा अब भी अध्यक्ष बने हुए हैं. हालांकि, अब लग रहा है कि बीजेपी जल्द से जल्द संगठन चुनाव को समाप्त कर नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनना चाहती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग, चलती ट्रेन में बनी मां