देश में कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन के 9 नए मामले, कुल संख्या हुई 82

गुरुवार तक यह संख्या 73 थी जबकि मंगलवार (5 जनवरी) तक 58 मामले ही सामने आए थे. बता दें कि 5 जनवरी को ऐसे 20 नए मामले मिले थे. ये सारे केस पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आज कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में आज (शुक्रवार, 8 जनवरी) को कोरोनावायरस (Coronavirus) के यूके स्ट्रेन (Latest UK Covid Strain) के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है.  हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इसका विवरण नहीं दिया है कि नए मामले कहां-कहां से मिले हैं. गुरुवार तक यह संख्या 73 थी जबकि मंगलवार (5 जनवरी) तक 58 मामले ही सामने आए थे.

बता दें कि 5 जनवरी को ऐसे 20 नए मामले मिले थे. ये सारे केस पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे. पॉजिटिव निकलने वाले लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है, ताकि यह देखा जा सके कि उनके अंदर कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन है या फिर पुराना.

नए कोरोना स्ट्रेन के फैलने के दौरान 246 यात्रियों को लेकर UK से भारत आ रही है पहली एयर इंडिया फ्लाइट

इस बीच, यूके में मिले कोरोनावायरस स्ट्रेन के बाद वहां से आज उड़ान सेवा दोबारा शुरू हो रही है.  एयर इंडिया की पहली फ्लाइट 246 यात्रियों को लेकर आ रही है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद 23 दिसंबर को सरकार ने घोषणा की थी 31 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इसे बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया गया था. अब आज से फ्लाइट्स फिर शुरू हो रही हैं.

ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन लागू, कोविड-19 के नए स्ट्रेन से निपटने की तैयारी

पिछले महीने ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने वहां से आ रही फ्लाइट्स को बैन कर दिया था और उसके कुछ दिनों पहले तक वहां से आए हुए लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा था. ब्रिटेन से आए लोगों के लिए अलग गाइडलाइंस जारी की गई थीं. 

Advertisement
वीडियो- UK से इंडिया के लिए हवाई सेवाएं आज से शुरू

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप