15 जून को होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित, नई तारीख का ऐलान होगा जल्द

नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द ही होगा और परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

15 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने स्थगित कर दिया है. इसका कारण अधिक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करना बताया गया है. नई तारीखों के जल्द ऐलान जल्द ही होगा.  इसके साथ ही नोटिस में परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की बात कही गई है. हालांकि  परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित किए जाने पर आपत्ति जताई है. 

गौरतलब है कि NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि NEET PG 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट में ना कराया जाए. कोर्ट ने अपने इस आदेश को लेकर कहा है कि अगर ऐसा किया जाता है तो इससे मनमानी और कठिनाई के अलग-अलग स्तर पैदा हो सकते हैं. कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी NBE से साफ तौर पर कहा है कि वह एक शिफ्ट में ही परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करें. सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट मे कराए जाने के नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान ये बात कही थी. ये याचिका यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट की तरफ से दाखिल की गई थीं. याचिका में कहा गया था कि ये परीक्षा पूरे देश में एक ही सत्र में आयोजित कराई जाए.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article