NEET पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटन को बिहार के पटना से गिरफ्तार (NEET Paper Leak Mastermind Arrested) कर लिया गया है. NEET पेपर लीक मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस इसके मास्टरमाइंड को लंबे समय से ढूंढ रही थी. अब सॉल्वर गैंग का सरगना संजीव मुखिया पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. संजीव मुखिया को STF ने पटना से गुरुवार रात गिरफ्तार किया. हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने उस पर तीन लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था. 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से वह फरार चल रहा था. 11 महीने के बाद वह अब STF की गिरफ्त में है.
संजीव मुखिया को NEET पेपर लीक (NEET Exam) मामले में अहम कड़ी माना जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और राज से पर्दा उठ सकता है और अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि संजीव मुखिया (Sanjeev Mukhiya) बिहार के नालंदा का रहने वाला है. BPSC परीक्षा लीक मामले में भी उनका नाम शामिल है.
कौन है संजीव मुखिया?
- संजीव मुखया बिहार के नालंदा का रहने वाला है
- वह कृषि कॉलेज में तकनीकी सहायक पद पर नौकरी करता है
- उसकी मां यशोदा देवी नर्स रह चुकी है
- संजीव के पिता जनकिशोर प्रसाद किसान हैं
- संजीव की पत्नी ममता विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है
- संजीव पर CBI ने दर्ज किया था पेपरलीक का केस
- ED ने PMLA का केस दर्ज किया
- संजीव का बेटा शिवकुमार भी पेपरलीक मामले में जेल में बंद है
पटना सिविल कोर्ट ने जारी किया था अरेस्ट वारंट
जनवरी महीने में पटना सिविल कोर्ट ने संजीव के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. अदालत ने कहा था कि अगर एक महीने में उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है या फिर वह खुद कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ईओयू के अधिकारी लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे. एक बार तो उसके नेपाल में छुपे होने की खबर भी सामने आई थी.
मां ने कहा था- मेरा लूटन निर्दोष है
जून 2024 में जब NDTV की टीम संजीव मुखिया उर्फ लूटन के घर पहुंची थी तो उस दौरान उसकी मां यसोदा देवी ने कहा था कि उनका बेटा संजीव पूरी तरह से निर्दोष हैं. उसे राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी और कहा था कि जो लोग असली आरोपी है उन्हें गिरफ्तार किया जाए.