महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक दिन के मामले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 50 हजार तक पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 49,447 नए मामले सामने आए. इससे महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 (करीब 30 लाख) तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 277 और लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 37,821 लोग कोरोना की महामारी से उबरे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 4 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं. इनकी संख्या 401172 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र के लिए राहत की बात है कि कोरोना के स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या भी करीब 25 लाख तक पहुंच गईहै. महाराष्ट्र में कोरोना से उबर चुके मरीज 24 लाख 95 हजार से ज्यादा हैं. राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल मरीजों की संख्या 55,656 तक पहुंच गई है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 27 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई है.