भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 40 हजार नए केस, इस साल का सबसे बड़ा उछाल

New COVID-19 Cases: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39, 726 नए केस सामने आए हैं. यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इस आंकड़े के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख, 14 हजार 331 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
New COVID-19 Cases in India: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 154 लोगों की कोरोना संक्रमण के वजह से मौत भी हुई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के करीब 40 हजार यानी 39, 726 नए केस सामने आए हैं. यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इस आंकड़े के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख, 14 हजार 331 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 154 लोगों की कोरोना संक्रमण के वजह से मौत भी हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,370 हो चुकी है. भारत में अभी 2,71,282 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,10,83,679 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक अभी तक देशभर में कुल 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 लोगों के कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

India Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, दूसरे राज्यों ने भी बढ़ाई मुस्तैदी, जानें बड़े अपडेट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है. देश में अब भी 2,71,282 मरीज इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 प्रतिशत है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 प्रतिशत रह गई है. सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में आए 39,726 मरीजों की संख्या 110 दिनों में सबसे अधिक है जबकि 154 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई है.

Advertisement

कोविड-19 का टीका भेजने पर क्रिकेटर क्रिस गेल ने PM मोदी को कहा थैंक्स, वीडियो संदेश जारी किया

इससे पहले 29 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,83,679 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत हो गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे.

Advertisement

 वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 18 मार्च तक 23,13,70,546 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,036 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में दो और लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या 4,969 हो गई है. उन्होंने बताया कि इस द्वीप समूह में पांच लोगों का इलाज चल रहा है और सभी पांचों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. पिछले 24 घंटे में इस संक्रामक रोग से किसी की मौत नहीं हुई है, अब तक 62 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?