NDTV वर्ल्ड समिट : एक मंच पर जुटे दुनियाभर के दिग्गज

दो दिन चली एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में देश-दुनिया की दशा और भविष्य की दिशा पर मंथन किया गया. इस दौरान NDTV वर्ल्ड चैनल भी लॉन्च किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पीएम मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट का इनोग्रेशन किया.
नई दिल्ली:

NDTV ने नई दिल्ली में 21 और 22 अक्टूबर को वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024) का शानदार तरीके से आयोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने समिट का इनोग्रेशन किया. इस दौरान NDTV वर्ल्ड चैनल भी लॉन्च किया गया. दो दिन चली समिट में देश-दुनिया की दशा और भविष्य की दिशा पर मंथन किया गया. समिट में PM मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे, मार्केट वेटरन रमेश दमानी, भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, करीना कपूर खान समेत कई ग्लोबल दिग्गजों ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. G20 शेरपा अमिताभ कांत, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून समेत कई दिग्गज इसमें शामिल हुए.

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article