PM मोदी, अमरसूर्या, सुनक, टोनी एबॉट, कपिलदेव, अगरकर... जानें NDTV World Summit का पूरा निचोड़

NDTV World Summit 2025 के दो दिनों में पीएम मोदी, श्रीलंकाई पीएम हरिनी अमरसूर्या समेत कई राजनेताओं, कल्चरल आइकॉन्स, बिजनेस लीडर्स, इनोवेटर्स, थिंकर्स और खेल जगत की हस्तियों ने क्या कुछ कहा, पढ़ें, देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • NDTV वर्ल्ड समिट में पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने और नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प जताया
  • श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या ने आर्थिक संकट के दौरान मदद के लिए भारत और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा
  • ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बताते हुए भारत-ब्रिटेन संबंधों पर चर्चा की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दो दिवसीय NDTV World summit का शनिवार को समापन हो गया. राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक भारत मंडपम में इन दो दिनों में देश-दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के महारथी जुटे. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका की पीएम डॉ. हरिनी अमरसूर्या, यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसे कई राजनेता एक मंच पर इकट्ठा हुए, वहीं प्रमुख कल्चरल आइकॉन्स, बिजनेस लीडर्स, इनोवेटर्स, थिंकर्स और खेल जगत की हस्तियां भी आईं. 

भारत रुकने के मूड में नहीं : नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने NDTV के सेशन की थीम अनस्टॉपेबल भारत की तारीफ करते हुए कहा कि वाकई आज भारत रुकने के मूड में भी नहीं है. हम न रुकेंगे और न थमेंगे. उन्होंने कहा कि आज का भारत सर्जिकल स्ट्राइक करके, एयर स्ट्राइक करके, ऑपरेशन सिंदूर करके मुंहतोड़ जवाब देता है. आज चिप से लेकर शिप तक चारों तरफ आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत नजर आता है. पीएम मोदी ने NDTV के मंच से देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वो दिन दूर नहीं, जब देश नक्सलवाद से, माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा.. ये भी मोदी की गारंटी है.

भारत पर टैरिफ लगाकर ट्रंप ने गलत कियाः टोनी एबॉट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने पाकिस्तान, चीन, भारतीय प्रधानमंत्री, यूक्रेन, ताइवान और क्रिकेट समेत कई अन्य विषयों पर बात की. इस दौरान उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को सदियों पुराना बताते हुए उसे मजबूत और भरोसेमंद बताया. टोनी एबॉट ने इस दौरान चीन पर विस्तार से बात की और कहा कि भारत आने वाले वक्त में उसका विकल्प बन सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाकर गलत कदम उठाया है. 

भारत में गोल्फ में काफी संभावनाएंः अमिताभ कांत 

जी20 के पूर्व शेरपा और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के गवर्निंग बॉडी मेंबर अमिताभ कांत ने दावा किया कि भारत में अगर किसी खेल में सबसे ज्यादा पोटेंशियल है तो गोल्फ में ही है. आने वाले समय में गोल्फ के टॉप चैंपियन भारत से ही निकलेंगे, अगला टाइगर वुड्स इंडिया से ही आएगा. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि इतने लंबे समय तक सरकारी सेवा में रहने के बाद उन्होंने गोल्फ क्यों चुना. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में G-20 के आयोजन के पीछे गोल्फ की भी एक बड़ी भूमिका थी.

भारत में गोल्ड समाज का अभिन्न हिस्सा: सचिन जैन

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल रीजनल सीईओ सचिन जैन ने कहा कि भारत में सोना सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग है. सोने ने सबसे महत्वपूर्ण और अचल सुरक्षा के रूप में काम किया है. हमने राजे-रजवाड़ों, राजकोषों और मंदिरों में सोने के किस्से देखे हैं. जैन ने कहा कि गोल्ड काउंसिल में हम सोने के एक्‍सपर्ट हैं. सोना वर्षों से शाश्वत रूप से प्रभावशाली रहा है. यह केवल एक सुस्त परिसंपत्ति वर्ग नहीं है, बल्कि एक ऐसा परिसंपत्ति वर्ग है, जिसने इस उतार-चढ़ाव भरे दौर में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है.

नितिन मित्तलः AI से एक भी नौकरी जाते नहीं देखी

डेलॉयट के प्रिंसिपल और ग्‍लोबल AI लीडर नितिन मित्तल ने ने कहा कि  AI इकोनॉमी भविष्‍य है. AI प्रणालियां जो न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकती हैं, योजना बना सकती हैं और कार्रवाई कर सकती हैं. उन्होंने दावा किया कि मैंने एआई के कारण एक भी नौकरी जाते नहीं देखी. कोडिंग इसका एक आदर्श उदाहरण है. जिन नौकरियों पर असर पड़ता है, वे इंसान द्वारा की जाने वाली होती हैं, जैसे कि व्हाइट कोडिंग. ख़ास तौर पर एजेंटिक एआई, और निकट भविष्य में फ़िज़िकल एआई, नौकरियों पर असर डालेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: मुनीर की भारत को परमाणु धमकी! Afghanistan vs Pakistan | Bharat Ki Baat Batata Hoon |PAK